Pehla Pehla Pyar-文本歌词

Pehla Pehla Pyar-文本歌词

Lata Mangeshkar
发行日期:



पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है

जान के भी अन्जाना
कैसा मेरा यार है

पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है

~ संगीत ~

उसकी नज़र,
पलकों की चिलमन से मुझे देखती
उसकी नज़र
उसकी हया,
अपनी ही चाहत का राज़ खोलती
उसकी हया

छुप के करे जो वफ़ा,
ऐसा मेरा यार है ओह ओह ओह...

पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है

~ संगीत ~

वो है निशा,
वो ही मेरी ज़िंदगी की भोर है
वो है निशा
उसे है पता,
उसके ही हाथों में मेरी डोर है
उसे है पता

सारे जहां से जुदा,
ऐसा मेरा प्यार है ओह ओह ओह...

पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है